जंग हटाने के लिए फैंसी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, इन चीजों से चुटकियों में पाए छुटकारा

Zee News Desk
Sep 24, 2024

जंग की समस्या

बारिश से मेटल सतहें, जैसे दरवाजे और खिड़कियों पर जंग लग जाता है. ये सिर्फ देखने की बात नहीं, बल्कि स्ट्रक्चर को भी कमजोर कर सकता है.

एल्युमिनियम फॉयल

एल्युमिनियम फॉयल से जंग हटाना आसान है. फॉयल को छोटे बॉल्स में लपेटें, पानी में भिगोएं, और जंग लगे हिस्से पर रगड़ें.

नींबू

नींबू की खटास से जंग से छुटकारा पाएं. नींबू का रस और नमक मिलाकर लगाएं, और टूथब्रश से स्क्रब करें.

कोका-कोला

कोका-कोला सिर्फ पीने के लिए नहीं है. जंग वाले हिस्सों पर कोका-कोला डालें और कुछ देर छोड़ दें, फिर धीरे-धीरे स्क्रब करें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से एक पेस्ट बनाएं. 4 टेबलस्पून बेकिंग सोडा और 100 मिलीलीटर पानी मिलाकर जंग लगे सतह पर लगाएं.

स्क्रबिंग

सभी तरीकों के बाद, हल्का स्क्रब करना न भूलें. ये जंग को आसानी से हटा देगा.

आखिरी परिणाम

आपके रेलिंग, दरवाजे, और खिड़कियां इन तरीकों से चमक उठेंगी. इन सरल और बजट-फ्रेंडली तरीकों का आनंद लें.

VIEW ALL

Read Next Story