सिर्फ 3 चीजों से पाएं दमकती त्वचा, जानें घर पर स्क्रब बनाने का आसान तरीका

Zee News Desk
Oct 03, 2024

घर पर बनाएं स्क्रब

आप घर पर एक आसान स्क्रब से चेहरे की चमक बनाए रख सकते हैं.

चावल का स्क्रब

चावल का आटा डेड सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

चावल के फायदे

चावल का आटा स्किन-व्हाइटनिंग गुणों से भरपूर होता है.

कच्चे दूध का उपयोग

कच्चा दूध विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है. ये स्किन पर ग्लो लाता है.

विटामिन E कैप्सूल का फायदा

विटामिन E कैप्सूल डार्क स्पॉट्स को कम करता है और स्किन को स्वस्थ बनाता है.

जरूरी चीजें

1 कटोरी चावल, 1 कटोरी कच्चा दूध, 2 विटामिन E कैप्सूल.

स्क्रब कैसे बनाएं

भीगे हुए चावल को पीसकर दूध और विटामिन E मिलाकर पेस्ट बनाएं.

स्क्रब का उपयोग

पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें. फिर साफ पानी से धो लें.

कब करें इस्तेमाल?

इस स्क्रब का हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

Disclaimer: इस स्क्रब का उपयोग करने से पहले कृपया अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट करें. अगर किसी प्रकार की जलन या एलर्जी हो, तो इसका उपयोग तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें. यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है और इसका उद्देश्य किसी चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story