बिना रगड़े साफ हो जाएंगे गंदे-काले बदबूदार मोजे, इस ट्रिक से मिनटों में निकल जाएंगे जिद्दी से जिद्दी दाग

Zee News Desk
Jan 09, 2025

हर 2 से 3 दिन में मोजे गंदे होने लगते हैं, जिसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

गंदे सॉक्स को घिस-घिसकर साफ करने के बाद भी जिद्दी दाग नहीं निकल पाते हैं. खासकर सफेद मोजे धोने पर भी काले दिखने लगते हैं.

ऐसे में हम आपको एक ऐसी धांसू ट्रिक बताएंगे, जिसे आजमाने से चुटकियों में गंदे मोजे नए जैसे चमकने लगेंगे.

सबसे पहले एक कांच के जार में गंदे सॉक्स डालें. फिर इसमें 2 चम्मच डिशवॉशर, 1 टेबल स्पून नमक और बेकिंग सोडा डाल दें.

इसके बाद फॉयल पेपर की 4-5 बॉल बनाकर डिब्बे में डालें. अब गर्म पानी मिलाकर डब्बा बंद कर दें.

इसके बाद थोड़ी देर तक डिब्बे को शेक करें फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. डिब्बे में से सॉक्स निकालने पर आपको मोजे बिल्कुल साफ दिखाई देंगे.

अब एक बार मोजे को ठंडे पानी में भिगोकर साफ कर लें और फिर निचोड़ कर सुखा लें.

VIEW ALL

Read Next Story