मटर को फटाफट छीलने के लिए फॉलो करें ये धांसू ट्रिक, बिना मेहनत चुटकियों में निकल जाएंगे सारे दाने
Zee News Desk
Jan 07, 2025
कई सब्जियों में मटर डालकर बनाया जाता हैस लेकिन इससे छीलने ेमं मेहनत और वक्त दोनों लगते हैं.
आज हम आपको एक धांसू ट्रिक बताएंगे, जिसकी मदद से आप चंद मिनटों में दर्जनभर मटर आसानी से छील लेंगे.
Trick no. 1
इसके लिए मटर को छीलने से पहले 2-3 मिनट के लिए गर्म पानी में उबालें. फिर बर्फ वाले ठंडे पानी में डाल दें. ऐसा करने से छिलके नरम होकर आसानी से निकल जाएंगे.
Trick no.2
मटर के छिलकों को जल्दी निकालने के लिए एक प्लास्टिक की थैली में मटर डालें. फिर पौलीथिन को हल्के से झटकें. फ्रिक्शन से छिलके टूटकर दाने निकल जाते हैं.
Trick no.3
मटर को छीलने से 1 घंटे पहले फ्रिज में रख दें. इसके बाद मटर के छिलके दबाने पर दाने आसानी से बाहर आ जाएंगे.
Trick no.4
इसके अलावा आप एक-एक मटर छीलने के बजाए एक साथ तई मटर को हाथों में इक्ट्ठे कर के मसलें. ऐसा करने से मटर के दाने आराम से निकल जाएंगे.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.