सर्दियों में सूखने लगा है मनी प्लांट का पौधा तो तुरंत करें ये काम, 2 हफ्ते में हो जाएगा हरा-भरा

Saumya Tripathi
Jan 07, 2025

मनी प्लांट का पौधा अक्सर सभी घरों में देखने को मिल जता है. लेकिन सर्दियों के मौसम में पौधे की सही से देखभाल न हो पाने की वजह से सूखने लग जता है.

ऐसे में सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने और उसकी अच्‍छी ग्रोथ के इन टिप्स को अपना सकते हैं...

यदि मनी प्लांट किसी कांच की बोतल में लगाया है तो उसका पानी हर 10-15 दिन में बदलें.

प्लांट जब पानी में मौजूद लवण एब्‍जॉर्ब कर लेता है तो पानी काम का नहीं रहता है. अगर आप पानी को बदलते हैं तो प्‍लांट को ज्‍यादा पोषण मिलेंगे.

अगर मनी प्लांट गमले में है तो पानी निकलने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था करें. वरना जड़ों के गलने का खतरा बढ़ सकता है.

मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए विटामिन-ई और सी के कैप्‍सूल को काटकर उसका ऑयल मनी प्‍लांट की बोतल में डाल सकते हैं.

वहीं, मनी प्‍लांट अगर गमले में हैं तो मिट्टी में इन दवाओं को मिला सकते हैं.

अगर मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ गए हैं तो इन्हें निकाल दें और कुछ ऑयल और पानी का कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या चमेली का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story