अगर आप एक ट्रेवल लवर है खूब घूमना पसंद करते हैं.

Pooja Attri
Jul 12, 2023

लेकिन कई लोगों को ट्रेवलिंग के दौरान उल्टी की समस्या होती है.

इससे न तो वो नजारों के मजे ले पाते हैं और न ही चैन से बैठ पाते हैं.

आज हम आपके लिए उल्टी रोकने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं.

इनको आजमाकर आप ट्रेवलिंग का खूब मजा ले सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

लौंग

अगर आपको ट्रेवल के दौरान उल्टी की समस्या होती है तो ऐसे में आप मुंह में एक लौंग दबाकर रखें.

काली मिर्च

इसके लिए आप करीब 2-4 काली मिर्च को मुंह में लेकर चूसें. इससे आपको उल्टी में तुरंत राहत मिलेगी.

नींबू और अदरक

इसके लिए आप एक गिलास में नींबू और अदरक के रस की बराबर मात्रा में मिलाकर पीएं.

सौंफ और धनिया पाउडर

इसके लिए आप 1 गिलास पानी में आधा-आधा चम्मच सौंफ और धनिया पाउडर मिलाकर पीएं.

अजवाइन

आप अजवाइन को भूनकर उसमें थोड़ा सा काला नमक और नींबू मिलाकर मुंह में रखकर चूंखें.

VIEW ALL

Read Next Story