बटर चिकन पर अटक जाता है दिल? खाने से हो सकते हैं ऐसे नुकसान

Sep 10, 2024

नॉन वेज फूड्स के शौकीनों के लिए बटर चिकन किसी तोहफे से कम नहीं हैं

लेकिन अगर आप बटर चिकन बेहिसाब तरीके से खाते हैं तो कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं

1. मोटापा

हद से ज्यादा बटर चिकन खाने से पेट और कमर की चर्बी तेजी से बढ़ती है

2. हाई कोलेस्ट्रॉल

जो लोग एक लिमिट से ज्यादा बटर चिकन खाते हैं उनकी नसों में कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है

3. हाई बीपी

अगर आप अधिक मात्रा में बटर चिकन खाएंगे तो हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो जाएगी

4. दिल की बीमारियां

हद से ज्यादा नॉन वेज आइटम्स खाने से दिल की बीमारियां होने लगती है

5. यूरिक एसिड

ज्यादा बटर चिकन खाने से यूरिक एसिड बढ़ जाता है जिससे ज्वाइंट पेन हो सकता है

6. इंफेक्शन

कई बार मार्केट में मिलने वाले बटर चिकन को दूषित हाथों से छुआ जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है

7. इनडाइजेशन

एक तय मात्रा से अधिक मांसाहारी भोजन करना हमारे पाचन तंत्र को बिगाड़ देता है

8. डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को भी हद से ज्यादा बटर चिकन नहीं खाना चाहिए क्यों इससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है

VIEW ALL

Read Next Story