ये ट्रिक्स AC के बिना ही आपका घर कर देंगे ठंडा

Zee News Desk
Jun 18, 2024

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी चलाते हैं.

एसी से CFc गैस निकलती है

जिसकी वजह से ओजोन लेयर में छेद हो रहा है

इसी वजह से गर्मी का प्रकोप और बढ़ता जा रहा है.

एक शोध के अनुसार वर्ष 2050 तक एसी इस्तेमाल करने की संख्या तीन गुना डढ़ जाएगी.

लोगों को लगता है कि केवल एसी ही घर को ठंडा रख सकता है पर ऐसा है नहीं.

पुराने समय में भी अपने घर को ठंडा रखते थे.

सबसे पहले तो आपके घर का रंग हलका होना चाहिए, जिससे कि रंग ऐब्जॉर्ब न हो सके.

धूप से बचने के लिए ब्लैक्आउट पर्दे लगाएं

घर की खिड़कियां खुली रखें, जिससे वेंटिलेशन बना रहे.

VIEW ALL

Read Next Story