क्या होता है ब्लू कट ग्लास, आम लेंस से कैसे है अलग?
Zee News Desk
Jun 15, 2024
ब्लू रेज
कंप्यूटर स्क्रीन और स्मार्टफोन से ब्लू रेज निकलती हैं, जो आंखों के लिए खतरनाक है.
बढ़ रही आंखों से जुड़ी समस्याएं
इलेक्ट्रानिक डिवाइस के सामने ज्यादा देर तक बैठने से हमारी आंखों में सुखापन और धुंधलापन जैसी समस्या हो सकती है.
क्या है बचाव?
इसके बचाव के लिए ब्लू कट लेंस काम आता है, जो आम एंटी-ग्लेयर लेंस से थोड़ा अलग है.
ब्लू कट लेंस v/s आम एंटी-ग्लेयर लेंस
आइए जानते हैं दोनों के बीच अंतर और कौन सा लेंस आपकी आंखों के लिए बेहतर?
एंटी ग्लेयर लेंस
इस लेंस में एंटी- रिफ्लेक्टिव कोटिंग होती है, जो लेंस पर पड़ने वाली लाइट की चमक को कम करने में मदद करता है.
इस्तेमाल
रात में ड्राइविंग करते समय, ज्यादा रोशनी और चमक वाली स्थितियों के लिए उपयुक्त.
ब्लू कट लेंस
इस लेंस में एंटी- रिफ्लेक्टिव के साथ ब्लू फिल्टर कोटिंग भी होती है, जो लेंस पर पड़ने वाली लाइट की चमक और ब्लू रे का आंखों पर नुकसान कम करने में मदद करता है.
इस्तेमाल
डिजिटल स्क्रीन और LED लाइट्स से ब्लू रे के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए उपयुक्त. साथ ही ये दिन में UV किरणों से भी बचाता है.
आप भी आंखों से जुड़ी समस्यायों से जूझ रहें हैं तो देर न करें. अपने नज़दीकी नेत्र अस्पताल में जांच कराएं.