लिट्टी चोखा के अलावा ये हैं बिहार के सबसे फेमस फूड, घर पर आसानी से हो जाएंगे तैयार

Zee News Desk
Sep 06, 2024

अगर आपको कुछ टेस्टी और अलग खाने का मन है तो घर पर बना सकते है बिहार मे फेमस ये लाजवाब डिशिज  

खाजा

खाजा में कई परत होती है, जिसको तल मे तल के बनाया जाता है और चाशनी में डुबोया जाता है.

मालपुआ

ये एक पॉपुलर स्वीट डिश है, इसे न सिर्फ बिहार में लेकिन भारत के कई हिस्सों में खाया जाता है.

चना घुगनी

एक चटपटा और मसालेदार डिश जिसे काले चने से बनाया जाता है, उसको प्याज, टमाटर और अलग-अलग मासालों के साथ पकाया जाता है.

ठेकुआ

आटे, गुड़ और घी से बनाए जाने वाला ये मीठा पकवान, बेहद टेस्टी होता है.

दाल पीठा

इसे बनाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे मसालेदार दाल की फीलिंग की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story