अदब और तहजीब की नगरी लखनऊ की ये 5 चर्चित जगहें, जिसके आप दीवाने हो जाएंगे

Zee News Desk
Dec 19, 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अदब और तहजीब का शहर कहा जाता है.

लखनऊ में आपको गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिल जाएगा. कहा जाता है ये नवाबों की देन है.

ऐसी ही कुछ जगह जो तहजीब और अदब के शहर को खास बनाती है. आइए जानते हैं...

बनारसी बाग

ये एक चीड़ियाघर है, जहां आपको जानवरों के साथ-साथ संग्रहालय भी मिल जाएगा. यहां विक्टोरिया की मूर्ति लगायी गई है जो आकर्षक का केंद्र है.

घंटाघर

यह भारत का सबसे बड़ा घंटाघर है, जिसकी ऊंचाई 221 फिट है. इसका निर्माण नवाब नसीरूद्दीन हैदर ने करवाया था.

रेजीडेंसी

ये भवन ब्रिटिश शासन की तस्वीर स्पष्ट करता है. हजरतगंज में स्थित ये इमारत 1800 ई. में बनी थी.

मोती महल

गोमती नदी के समीप यह महल मौजूद है. जिसे शहादत अली खां ने बनवाया था.

पिक्चर गैलरी

लखनऊ के नवाबों के चित्र यहां मौजूद है. हुसैनाबाद इमामबाड़े के घंटाघर के के नजदीक ये मौजूद है, जिसे 19वी शताब्दी में बनाया गया था.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story