लंच या डिनर पर ना पहनें ये कपड़े, लड़कियां तो जरूर रखें इस बात का ध्यान

Ritika
Jun 26, 2023

कपड़ो को पहनने की आजादी

लड़का हो चाहे लड़की अपने हिसाब से कैसे भी कपड़ो को पहन सकती है इसकी सबको आजादी होती है.

कपड़े

लेकिन कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जिससे पहनाने पर आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है.

कपड़ो को पहनकर खाना खाना चाहिए

महिलाओं को डिनर करते समय अलग तरह के कपड़ो को पहनकर खाना खाना चाहिए. आपको बताते हैं लंच या डिनर करते समय किस तरह के कपड़ो से दूर रहना चाहिए.

लेदर के कपड़े

लेदर के कपड़े को जितना हो सके लंच या डिनर करते समय दूर ही रखना चाहिए इससे आपको शरीर से जुड़ी कई बिमारियां भी हो सकती है.

स्किनी जींस

टाइट या स्किनी जींस की आपको खाना खाते समय नहीं पहनानी चाहिए. इससे असहज महसूस होने लगती है.

ब्रा या फिर ब्रालेट बस्ट

आपको अपनी ब्रा या फिर ब्रालेट बस्ट को अधिक टाइट नहीं पहनानी चाहिए.

टाइट वेस्टलाइन वाली स्कर्ट या जींस

टाइट वेस्टलाइन वाली स्कर्ट या जींस भी आपको नहीं पहनानी चाहिए इससे आपको खाना खाने में ठीक महसूस नहीं होता है.

टाइट इलास्टिक क्लोद्स

टाइट इलास्टिक क्लोद्स वाली भी आपको कम पहनानी चाहिए.

कॉर्सेट टॉप या ड्रेस

कॉर्सेट टॉप या ड्रेस को भी आपको नहीं पहनाना चाहिए ये आपको बांधा-बांधा महसूस हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story