कभी ना फेकें सूखा नींबू, ऐसे आ सकता है आपके बड़ा काम

Ritika
Jun 26, 2023

नींबू लोगों को राहत

गर्मियों के मौसम में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है नींबू लोगों को राहत देने का काम करता है.

नींबू पानी

इनसे नींबू पानी बनाकर पीने में काफी मजा आ जाता है इसे खाने में भी उपयोग लाया जाता है.

सुखे नींबू को हम फेंक देते हैं

हम ऐसा कर देते हैं सही ताजे नींबू तो हम खा लेते हैं लेकिन सुखे नींबू को हम फेंक देते हैं.

उपयोग में ला सकते हैं

आपको बताते हैं सुखे नींबू को आप कैसे उपयोग में ला सकते हैं.

खाने में

सुखे नींबू को आप सूप, स्टू, तरी या मछली आदि में उपयोग ला सकत हैं.

किचन में उपयोग

सुखे नींबू को आप किचन में उपयोग होने वाली चीजों को चमकाने में भी उपयोग कर सकते हैं.

किचन में चिकने बर्तनों

किचन में चिकने बर्तनों को भी आप इस सुखें नींबू से धो सकते हैं ये काफी मददगार है.

घर की सफाई

घर की सफाई, पोछा आदि में सूखे नींबू का उपयोग किया जा सकता है. इससे आपका फर्स भी चमकने लगेगा.

वॉशिंग मशीन

सुखे नींबू को आप वॉशिंग मशीन में डाल दें तो कपड़ो के दाग धब्बे साफ हो जाएगें.

VIEW ALL

Read Next Story