इस पहाड़ को देखने के लिए लगेगी फीस, वजह भी जान लीजिए

Ritika
Mar 07, 2024

माउंट फ़ूजी

माउंट फ़ूजी जपान की सबसे ऊंची चोटी है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं और इस पर चढ़ाई भी करते हैं.

भीड़-भाड़

आने वाले लोगों की भीड़-भाड़ को देखते पर्वतारोहियों के लिए नए नियम बनाएं हैं, जिसमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा.

पहाड़ की भीड़

फ़ूजी का प्रबंधन करने वाली यामानाशी प्रीफेक्चुरल सरकार ने इस हफ्ते से पहाड़ की भीड़ को कम करने के लिए फीस लगा दी है.

फीस

अब प्रति पर्वतारोही से 2,000 येन वसूला जाएगा. सुरक्षा को देखते हुए लोगों को आगे जाने दिया जाएगा.

दैनिक सीमा

यामानाशी प्रीफेक्चुरल ने ये भी कहा है कि 4,000 पर्वतारोहियों पर अब दैनिक सीमा भी लगाई जा सकती है.

सुरक्षा का प्रबंधन

पर्वतारोही के चढ़ाई करते समय नए मार्गदर्शक होंगे और आस-पास में सुरक्षा का प्रबंधन भी कड़ा किया जाएगा.

संस्कृतियों का ध्यान

संस्कृतियों का ध्यान में रखते हुए ये भी ध्यान में रखा जाएगा कि कोई किनारे पर ही न सो जाए या आग लगाना, गलत कपड़े पहनना.

प्रवेश शुल्क अनिवार्य

प्रवेश शुल्क इसलिए अनिवार्य कर दिया है ताकि वे लोग ही आ सके, जो माउंट फ़ूजी को सच में देखना चाहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story