Feng shui tips: धन की तंगी से हैं परेशान, घर लाएं फेंगशुई ऊंट मिलेगी धन में बरकत

Zee News Desk
Sep 21, 2023

कई बार आय अधिक होने के बावजूद घर में पैसा टिकता नहीं है और खर्च की अधिकता मन को परेशान करती है.

लाख प्रयासों के बावजूद भी घर के सदस्यों का आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

फेंगशुई के कुछ खास नियमों से घर में धन-संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

इन उपायों से घर में सुख-समृद्धि के मार्ग भी खुलते हैं. चलिए धन लाभ के लिए फेंगशुई के खास टिप्स जानते हैं.

फेंगशुई ऊंट

धन की तंगी को दूर करने के लिए फेंगशुई ऊंट को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुख-समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है,

लेकिन घर में फेंगशुई ऊंट रखने से पहले स्थान और दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं उपाय.

धन की तंगी होगी दूर

व्यक्ति को घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में फेंगशुई ऊंट की मूर्ति रखना चाहिए, इससे घर में चल रही धन की तंगी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.

कार्य-व्यापार में सफलता

बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और बनते काम बिगड़ने लगते हैं तो घर में फेंगशुई ऊंट की मूर्ति रखने से कार्यों में सफलता मिलती हैं.

रुका हुआ धन मिलेगा वापस

किसी ने उधार लिया है और धन वापसी की कोई उम्मीद नहीं है तो घर में दो कूबड़ वाले फेंगशुई ऊंट स्थापित करें.

बच्चों का पढ़ाई में लगेगा मन

बच्चों के बौद्धिक विकास और करियर में सफलता के लिए स्टडी रूम के पूर्व दिशा में फेंगशुई ऊंट रखें.

VIEW ALL

Read Next Story