सबके लिए नहीं है मेथी का पानी, इन बीमारियों में भूल कर भी न करें यूज

Zee News Desk
Nov 13, 2023

मेथी का पानी पीना कई समस्याओं का समाधान है, पर जरूरी नहीं है की ये सभी के लिए काम करे.

डायबिटीज हो, बाल झड़ रहे हों, भूख न लगे या कब्ज की शिकायत हो, तो ज्यादातर लोग आपको मेथी का पानी पीने की सलाह देते हैं

इसलिए आप उन साइड इफैक्ट्स को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते, जो मेथी का पानी आपको दे सकता है.

दमा

मेथी पानी लेने से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती है। ऐसे लोगों को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही मेथी पानी लेने पर विचार करना चाहिए.

दस्त

कई लोगों को मेथी पानी लेने के बाद खट्टी डकार आनी शुरु हो जाती हैं. ऐसे में शरीर असहज होने लगता है और कुछ लोगों को इसे लेने के बाद दस्त शुरू हो जाते हैं.

आंत में गैस बनना

मेथी पानी लेने के बाद कुछ लोगों को अपच होने की शुरुआत हो जाती है, ऐसे लोगों के आंत में मौजूद बैक्टीरिया गैस बनाना शुरु कर देते हैं, जिसकी वजह से वे असहज महसूस करने लगते हैं.

गर्भपात होने का खतरा

प्रेग्नेंट महिलाओं को मेथी पानी लेने से बचना चाहिए, क्योंकि कुछ महिलाओं में यह गर्भपात का कारण बन जाता है.

एलर्जी की प्रतिक्रिया

कुछ लोगों को मेथी पानी लेने से त्वचा संबंधी परेशानी शुरु होने लगती है, उनकी त्वचा पर सूजन या दर्द एलर्जी के रूप में उभरा है। ऐसे लोगों को मेथी पानी से परहेज करनी चाहिए.

सांस लेते समय घरघराहट

कुछ लोगों में मेथी पानी की वजह से सांस लेने के दौरान गले से घरघराहट की आवाज सुनाई देने लगती है. दरअसल ऐसे लोगों में सांस लेने में मदद करने वाले प्रमुख अंगों में एलर्जी होने लगती है.

(Disclaimer. प्रिय पाठक, यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story