कोयले जैसी काली कढ़ाई भी हो जाएगी चुटकियों में साफ, बस अपनाएं ये 5 टिप्स, चमचमाने लगेंगे किचन के हर एक बर्तनकढ़ाई में खाना पकाते वक्त अक्सर उसके निचले हिस्से पर जिद्दी काला दाग बन जाता है, जिसे छुटाने में नानी याद आ जाती है.

Zee News Desk
Oct 14, 2024

कढ़ाई में खाना पकाते वक्त अक्सर उसके निचले हिस्से पर जिद्दी काला दाग बन जाता है, जिसे छुटाने में नानी याद आ जाती है.

हालांकि, कुछ घरेलु उपाय को अपनाकर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा

1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़े सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को कढ़ाई में लगाकर 30 मिनट तक छो

नमक-पानी

जली कढ़ाई साफ करने के लिए आप गरम पानी में नमक मिलाकर कढ़ाई को 30 मिनट के लिए सोक करें और फिर स्टील वाले ब्रश से धो लें.

नींबू

1 बड़े चम्मच डिटर्जेंट में नींबू का रस मिलाकर कढ़ाई में लगाएं और आधे घंटे मिनट तक रखें. फिर साफ कर लें.

दही

कढ़ाई में दही लगाकर आधे घंटे के लिए रख दें और फिर जली हुई कढ़ाई को साफ करें.

विनेगर

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आप इनो और विनेगर का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे भी 30 मिनट लगाकर छोड़ दे फिर साफ करें.

VIEW ALL

Read Next Story