चाय बनाते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान, पीते ही हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Kunal Jha
Jul 12, 2023

ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं. वहीं, अगर चाय अच्छी बनी हो तो उनका मूड भी फ्रेश रहता है.

वहीं, अगर सुबह-सुबह अच्छी चाय ना मिले, तो दिन की शुरुआत भी काफी बोरिंग होती है. दरअसल, कई लोगों को अच्छी चाय बनानी नहीं आती है.

वह चाय बनाते वक्त कोई ना कोई गलती जरूर करते हैं, जिस वजह से उनसे अच्छी चाय नहीं बन पाती. ऐसे में आइये जानते हैं कि एक परफेक्ट कप चाय कैसे बनाई जाती है.

आप चाय बनने से पहले फ्रिज में रखे दूध को नॉर्मल कर लें और इसके बाद ही इसे चाय में डालें.

चाय का पानी गरम करते वक्त ही उसमें अदरक और इलायची कूटकर डालें.

चाय के पानी को मीडियम आंच पर खौलाएं और फिर इसमें चायपत्ती डालें.

चायपत्ती के हल्के ऊबल जाने व पानी में उसका अच्छा रंग आ जाने के बाद आप इसमें दूध डालें.

चाय को खौलाते समय उसे चम्मच की मदद से मिक्स करते रहें.

VIEW ALL

Read Next Story