गुजरात की ये 5 डिशेज खा लीं तो भूल जाएंगे मोमोज और बर्गर, जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Zee News Desk
Aug 28, 2024

गुजरात राज्य अपने फेमस डिशेज के लिए काफी फेमस है, अगर आप खाने के शौकिन है तो ये स्टोरी आप के लिए बेहद खास है.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 फेमस गुजराती डिशेज के बारे में जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

खमन ढोकला

गुजरात की फेमस डिश खमन ढोकला आपको ट्रिप के दौरान जरूर खानी चाहिए. ये खाने में काफी टेस्टी होते हैं. खमन ढोकला को बानाने के लिए चने की दाल की जरूरत होती है.

ढेबरा

ढेबरा भी एक फेमस गुजराती डिश है. जिसको चाय के साथ खाना पसंद करते है. ये डिश मेथी और बाजरे से बनाया जाता है.

हांडवो

हांडवो गुजरात की फेमस नमकीन का नाम है. अगर आप गुजरात के ट्रिप पर जाए तो ये जरूर खाएं.

खांडवी

खांडवी गुजरात के एक फेमस स्नैक्स का नाम है, ये बेसन से तैयार किया जाता है. इस डिश को गुजरात के अलावा उत्तर भारत में लोग खाना पसंद करते हैं.

दाल ढोकली

दाल ढोकली दाल, मसाले और आटे की मदद से बनाया जाता है. ये डिश काफी फेमस है आप इस घर पर भी बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story