हर भारतीय की पहली पसंद हैं चावल से बनी ये 7 डिशेज, कहीं आप भी तो कुछ मिस नहीं कर रहे

Zee News Desk
Jul 10, 2024

भारत

भारत के खानों की चीजों की चर्चा पूरे विश्व में होती है. आज हम इस स्टोरी में बात कर रहे है 7 ऐसे फूड्स के बारे में जो चावल से बने होते है.

पुलाव

पुलाव चावल से बनने वाला एक स्वादिष्ट इंडियन फूड है. जिसे सुगंधित मसालों और सब्जियों को चावल में मिलाकर बनाया जाता है.

बिरयानी

बिरयानी को लोग खूब खाना पसंद करते है. इसे भी सुगंधित मसालों और सब्जियों से बनाया जाता है. ये वेज और नानवेज दोनों प्रकार से बनाये जाते है.

लेमन राइस

नींबू चावल को मसाले और सब्जियों में नींबू डालकर बनाया जाता है. ये खाने में तीखा और तटपटा लगता है.

जीरा राइस

जीरा राइस इसे आमतौर पर उत्तर भारत के लोग खाना पसंद करते है. इसे जीरे और कुछ मसालों की सहायता से बनाया जाता है, इसे लोग दाल या कढ़ी के साथ खाना पसंद करते है.

दही चावल

भारत के लोग दही चावल भी खाना पसंद करते है.इसको पक्के चावल में दही डालकर बनाया जाता है.

खिचड़ी

खिचड़ी भारत में चावल से बने खानों में सबसे फेमस है. इसे चावल, दाल और कई तरह के मसालों से तैयार किया जाता है.

खीर

खीर चावल से बना एक स्वीट डिश है. जिसे चावल, दूध,चीनी और मेवों से बनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story