GK Quiz: समंदर में सबसे तेज तैरने वाला जीव कौन सा है?

May 26, 2024

समंदर की दुनिया काफी विशाल और रोचक होती है

यहां कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जो अद्धभुत हैं

तेज समुद्री जीव

क्या आप जानते हैं कि समंदर में सबसे तेज तैरने वाला जीव कौन सा है? आइए आज हम आपको बताते हैं

नेशनल जियोग्राफिक की वेबसाइट के मुताबिक सेलफिश समंदर में सबसे ज्यादा तेज मूव कर सकती है

स्पीड

सेलफिश की टॉप स्पीड 68 मील प्रति घंटा यानी तकरीबन 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है

ठिकाना

सेलफिश आमतौर पर अटलांटिक और इंडो पैसिफिक रीजन की वॉर्म टेम्प्रेचर वाले पानी में पाई जाती हैं

खुराक

ये फिश सार्डिन अपने से जैसे छोटी मछलियों और ऑक्टोपस को खाकर पेट भरती हैं

लाइफस्पान

सेलफिश का जीवनकाल 15 सालों तक का हो सकता है

हंटिंग

सेलफिश के बड़े आकार के वजह से इसका काफी ज्यादा शिकार किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story