किचन में रखी इन चीजों से रुक जाएंगे झड़ रहे बाल! ऐसे करें गजब का नुस्खा

Ritika
May 26, 2023

करी पत्ते

किचन में रखे करी पत्ते भी आपके लिए काफी काम के हैं यह आपकी बाली की लंबाई को बढ़ाने में आपकी काफी मदद करते हैं और बालों को गिरने में भी आपकी मदद करते हैं.

प्याज का रस

प्याज का रस को भी आप अपने बालों में लगाकर बालों को टुटने से बचा सकते हैं और बालों को चमकदार भी बना सकते हैं.

मेथी दाना

मेथी दाना आपके गिरते बालों के लिए काफी असरदार होते हैं और आप भी इसे लगा सकते हैं.

अंडे

अंडे को आप 30 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखें और फिर देखे कैसे आपके बाल टुटने से बचेंगे.

ग्रीन टी

ग्रीन टी वजन के साथ-साथ आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं ये बालों को टुटने से बचाते हैं.

दही

दही टुटते बालों के लिए एक रामबाण इलाज है यह आपके बालों को टुटने से बचाता है.

चुकंदर का रस

चुकंदर का रस भी आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है यह आपके बालों को बढ़ाने से बचाता है.

आंवला

आंवला से बालों की हर समस्या से निजात पा सकते हैं बालों के झड़ने की समस्या को भी यह दूर करता है.

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी आपके बालों से बाल झड़ने की परेशानी को दूर करता है.

VIEW ALL

Read Next Story