होली में मेहमानों के लिए बनाएं ये खास चीजें, दोगुना हो जाएगा मजा

Ritika
Mar 25, 2024

होली

होली के दिन लोग एक दूसरों को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं और साथ में खास पकवानों को भी बनाते हैं.

मेहमानों का आना-जाना

होली में घर पर मेहमानों का भी आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में आपको कुछ खास चीजों को बनाना चाहिए.

मालपुआ

होली में मेहमानो के लिए आपको मालपुआ जरूर बनाना चाहिए. बनाने में भी ये बेहद ही आसान होती है.

गुजिया

होली हो और गुजिया न हो ऐसा हो ही नहीं होत है. सूजी और खोया में ड्राई फ्रूट्स को काटकर स्पेशल बना सकते हैं.

दही भल्ले

दही भल्ले बच्चों से लेकर बड़ो तक को खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है. ये मजे को दोगुना कर देगा.

शक्करपारा

शक्करपारा को भी होली के दिन आप बना सकते हैं. ये बेहद ही स्वादिष्ट होती है.

नमकपारा

नमकपारा को लोग नाचते-गाते हुए खाते हैं. इनका स्वाद मीठा नहीं नमकीन होता है आप इसको झटपट तैयार कर सकते हैं.

रसमलाई

रसमलाई को भी आप होली डिश में शामिल कर सकते हैं. इसको हर कोई खाना पसंद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story