ट्रेन का इंजन एक किलोमीटर में कितना तेल पीता है?

Shikhar Baranawal
Mar 15, 2024

ट्रेन की यात्रा

हमारे देश में ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में कभी न कभी ट्रेन की यात्रा जरूर किये होंगे.

ट्रेन का इस्तेमाल

केरल हो या कन्याकुमारी हो, ट्रेन का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है.

1 किलोमीटर में कितना डीजल?

मगर आपने कभी ये सोचा है कि जिस ट्रेन में आप अक्सर सफर करते हैं वो 1 किलोमीटर में कितना डीजल पीती है.

औसत माइलेज कितना?

थोड़ा और आसान भाषा में कहें, तो भारतीय रेल का औसत माइलेज कितना होता है?

पैसेंजर और सुपरफास्ट गाड़ियों के किरायों में अंतर

ट्रेनों की स्पीड के आधार पर डीजल की खपत होती है, इसलिए पैसेंजर और सुपरफास्ट गाड़ियों के किराये में भी अंतर होता है.

पैसेंजर ट्रेन- 6 लीटर प्रति किलोमीटर

पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड कम होती है और इन रेलगाड़ियों के लिए प्रति किलोमीटर की दूरी तय करने में 6 लीटर डीजल लगता है.

एक्सप्रेस ट्रेन - 4 से 4.5 लीटर

एक्सप्रेस ट्रेन को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में 4 से 4.5 लीटर डीजल की जरूरत होती है.

एक्सप्रेस ट्रेन vs पैसेंजर ट्रेन

एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले पैसेंजर ट्रेन में ज्यादा डीजल खर्च होता है क्योंकि इसके स्टॉपेज अधिक होते हैं.

इलेक्ट्रिक इंजन

आज के समय में बहुत से ट्रेनें बिजली से चल रही हैं, जिसकी वजह से अब डीजल इंजनों का कम इस्तमाल कम हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story