बच्चों पर चीखने-चिल्लाने की आदत से होगा बड़ा नुकसान, आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Sep 05, 2024

चिल्लाना क्यों गलत है?

कभी-कभी पेरेंट्स गुस्से में बच्चों पर चिल्लाते हैं, लेकिन ये उनके लिए अच्छा नहीं होता. जानें 8 reasons क्यों आपको बच्चों पर चिल्लाना avoid करना चाहिए.

Emotional health को नुकसान

चिल्लाना बच्चों को डरा देता है और उनको insecure feel करवाता है. ज्यादा चिल्लाने से उनको anxiety और low self-esteem का problem हो सकता है.

रिश्ता खराब हो सकता है

अगर आप अक्सर चिल्लाते हैं, तो आपके और बच्चों के बीच का trust कम हो सकता है. रिश्ता दोस्ती की जगह डर पर बेस्ड हो जाता है.

Aggressive behavior सीखना

चिल्लाना एक aggressive तरीका है, और बच्चे ये देख के सीखते हैं कि गुस्से में चिल्लाना normal है. इससे उनका behavior भी aggressive हो सकता है.

सीखने की capacity कम होती है

जब घर का माहौल stressful होता है, तो बच्चों का ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है. इससे उनकी पढ़ाई और development भी affect होती है.

Bad behavior बढ़ने लगता है

चिल्लाने से बच्चों का behavior सुधरने की जगह और बिगड़ने लगता है. वोज्यादा rebellious और rules ignore करने लगते हैं.

घर में डर का माहौल

जब घर में चिल्लाना आम बात हो जाए, तो बच्चे सिर्फ punishment से बचने के लिए काम करते हैं, सही-गलत समझने की जगह.

Self-esteem

बच्चे सोचने लगते हैं कि वो गलत हैं या उनमें कोई कमी है. इससे उनकी self-esteem low हो जाती है.

सीखने का मौका

चिल्लाने से आप calm तरीके से बच्चों को सिखाने का मौका खो देते हैं. शांत बातचीत उनको सही decision लेना सिखाती है.

VIEW ALL

Read Next Story