इन तरीकों से 5 स्‍टार होटल जैसा महकेगा आपके घर का बाथरूम

Kriyanshu Saraswat
Sep 26, 2023

अच्छा वेंटिलेशन

बाथरूम को अच्छे से वेंटिलेट करने के लिए विंडो या वेंटिलेशन सिस्टम का सही तरीके से काम करना सुनिश्चित करें.

अरोमा डिफ्यूजर

अरोमा डिफ्यूजर का इस्‍तेमाल आरामदायक और सुगंधित महौल बनाने के लिए करें.

स्मेल-फ्री कंपोस्ट बिन

अगर आपके पास बाथरूम के लिए कंपोस्ट बिन है, तो उसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी है.

नेपक‍िन डिस्पोजल

बाथरूम में सबसे ज्‍यादा बदबू आने का कारण सैन‍िटाइजर पैड्स हो सकते हैं. इन्हें सही तरीके से डिस्पोज करें.

सफाई करें

बाथरूम की नियमित रूप से सफाई करते रहना आपके ल‍िए बहुत जरूरी है.

वैक्‍यूम क्लीनर

बाथरूम फ्लोर और वॉल्स को नियमित रूप से साफ करने के लिए वैक्‍यूम क्लीनर यूज करें.

फैन या एयर प्यूरिफायर

बाथरूम में एयर प्यूरिफायर या वेंटिलेशन फैन लगवाने से बदबू को कंट्रोल क‍िया जा सकता है.

खिड़की खोलें

जब बाथरूम में कोई न हो तो खिड़कियां खोल दें ताकि ताजी हवा आ सके.

सुगंधित शैम्‍पू और साबुन

अच्छी क्‍वाल‍िटी वाले सुगंधित शैम्‍पू और सोप का उपयोग करें. इससे बाथरूम में अच्‍छी सुगंध रहेगी. (All Image Credit: www.pixabay.com)

VIEW ALL

Read Next Story