ब्यूटी पार्लर का चक्कर छोड़ो, घर पर इन आसान तरीकों से करें मैनीक्योर

Ritika
Sep 09, 2024

लोग हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर में जाकर मैनीक्योर करवाते हैं.

मैनीक्योर करवाने के लिए ब्यूटी पार्लर का चक्कर छोड़ो. घर पर ही आसानी से मैनीक्योर कर सकते हैं.

घर पर ही मैनीक्योर करने के लिए हाथों को साफ पानी से अच्छे से धो दें. पुराना नेल पेंट को पहले नेल पेंट रिमूवर और कॉटन की मदद से साफ करें.

नाखूनों को अच्छे से काटकर उसको शेप दें. अपने हाथों पर अच्छे से क्रीम लगाएं.

क्लियर नेल पॉलिश से बेस कोट को अच्छे से लगाएं. बेस कोट लगाने से नेल पॉलिश लंबे समय तक लगी रहती है.

नाखूनों से बेस कोट को अच्छे से सुखने दें. 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें.

नाखूनों से बेस कोट सूखने के बाद अपनी फेवरेट नेल पॉलिश को लगाएं.

बताएं गए इन आसान तरीकों से घर पर ही मैनीक्योर कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story