परफेक्ट Smokey Eyes पाने के लिए Step by Step फॉलो करें टिप्स

Ritika
Jun 16, 2024

बिना आई मेकअप के सब कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. आज लड़कियों को स्मोकी आई मेकअप करना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है.

स्मोकी आई मेकअप को करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. आज आपको बताते हैं आप खुद घर पर कैसे स्मोकी आई मेकअप कर सकते हैं.

आईलिड को साफ करके उसमें प्राइमर या फिर ब्राइटनिंग कंसीलर लगाएं. स्मोकी आई मेकअप के लिए आपको ब्लैक, ब्राउन, डार्क ब्राउन, नेवी ब्लू या फिर डार्क ग्रीन कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए.

मिडियम डार्क शेड, आंखों के एंड्स को हाइलाइट करें. अपने हिसाब से आप रंग का चुनाव करें. आईशैडो ब्रश का यूज करें. एक बार में बहुत ज्यादा आईशैडो को लगाने से बचे. कोशिश करें की दो आईशैडो को एक साथ लगाएं. शैडो को छोटे गोलाकार तरीकों से लगाएं.

आईशैडो का बेस तैयार हो जाने के बाद आईशैडो को फैलाएं और शेप दें. अब आपको हाइलाइट का इस्तेमाल करना है. आंखों पर चमक पाने के लिए आंखों के कोनों पर हाइलाइटर लगाएं.

आईशैडो को आपको अच्छे से लगाना है ताकि परफेक्ट स्मोकी आई मेकअप हो. मुलायम ब्रश से आईशैडो को अच्छे से आपको ब्लेंड करना चाहिए.

आई लाइनर भी स्मोकी आई पाने के लिए बेहद ही ज्यादा जरूरी है. लिक्विड या जेल लाइनर को आपको लगाना चाहिए. जैसी शेप देना चाहते हैं वैसा ही लाइनर लगाएं.

पलकों पर मस्कारा लगाएं और अब आपकी खूबसूरत सी परफेक्ट स्मोकी आई तैयार है.

VIEW ALL

Read Next Story