चूहों को घर से भगाने के लिए जहर का इस्तेमाल जरूरी नहीं है. कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी चूहों को भगा सकते हैं.
पुदीने का स्प्रे
चूहों को पुदीने की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. इसलिए आप पुदीने के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें. इस स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कें जहां चूहे आते हैं.
तंबाकू और बेसन का मिश्रण
एक चम्मच तंबाकू पाउडर को चार चम्मच बेसन के साथ मिलाएं. फिर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर चूहों के ठिकानों के पास रख दें.
फिटकरी का घोल
10 ग्राम फिटकरी को एक गिलास गर्म पानी में घोलें. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां चूहे दिखाई देते हैं.
लाल मिर्च पाउडर
चूहों को तीखी गंध भी पसंद नहीं होती. आप दरारों या छेदों के पास लाल मिर्च पाउडर डाल सकते हैं.
कपूर
कपूर की तेज गंध भी चूहों को भगाने में मदद करती है. इसके लिए घर के कोनों में कपूर की गोलियां रख दें.
बेकिंग सोडा+ चीनी
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को चूहों के ठिकानों पर रखें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.