क्या घर में चूहों से हैं परेशान? ये है भगाने का आसान तरीका

Ritika
Jul 13, 2023

चूहों को भगाएं

कई लोगों के घर चूहों की लाइन लगा जाती है जितने भी चूहों को भगाएं उतने और आ जाते हैं.

कपड़ो को काटकर खराब

चूहें घर में आते ही कपड़ो को काटकर खराब कर देते हैं और खाने की चीजों का नुकसान कर देते हैं.

बदबू आने लगती है

कई लोग तो चूहों को भगाने के लिए चूहों की मारने की दवाई से मार देते हैं फिर घर पर ही बदबू आने लगती है.

चूहों से छुटकारा

आपके घर में भी चूहें हैं और उन चूहों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आसान से तरीको से भगा सकते हैं.

लौंग की महक

लौंग की महक से भी चूहें भाग जाते हैं घर पर आप 4-5 लौंग घर के कोने में रख दें.

प्याज की बदबू

प्याज की बदबू से भी चूहें घर से भगते हैं प्याज को काटकर आप घर के कोने में रख दीजिए.

लहसुन

लहसुन की गंध से भी आपको चूहों से छुटकारा मिल सकता है.

पुदीने

पुदीने से भी चूहों को भगाया जा सकता है आप इसका उपयोग भी कर सकते हैं.

नकली चूहों

अगर आपको चूहों को भगाने है तो नकली चूहों को आप घर पर रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story