भीड़ में बोलने से डरता है आपका बच्चा? इन टिप्स से बढ़ाएं कम्यूनिकेशन लेवल

Ritika
May 11, 2024

हर बच्चा बहुत ज्यादा ही अलग-अलग होता है. काफी बच्चें लोगों के सामने बोलने से काफी डर से जाते हैं.

अगर आपके बच्चें का भी कम्यूनिकेशन लेवल लो है और भीड़ में जाने और बोलने से डरता है, तो कुछ टिप्स को आप अपना सकते हैं.

बच्चों का कम्यूनिकेशन लेवल बढ़ाने के लिए आपको उनके लेवल पर जाकर ही उनसे अच्छे से और प्यार से बात करनी होगी.

अगर बच्चें ने कुछ गलती कर दी है, तो उन पर चिल्लाने की बजाय आपको उनसे अच्छे से बात करके समझाना चाहिए.

अगर कोई बच्चा किसी काम को करने में मेहनत कर रहा है, तो आपको बच्चे को मोटिवेट करते रहना चाहिए.

आपको बच्चों के सामने शब्द का गलत उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि जो बच्चें सुनते हैं वो ही सीखते हैं.

रीडिंग

बच्चे के स्पीकिंग स्किल्स बढ़ाने के लिए आपको उनको रोजाना रीडिंग की आदत को डालना चाहिए.

आपको बच्चों को शुरू से ही कॉम्पिटिशन में भाग लेने को लेकर बोलना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story