बालकनी में बार-बार आकर गंदगी फैलाते हैं कबूतर, तुरंत अपना लें ये तरीके
Ritika
Nov 09, 2024
घर की बालकनी में अकसर कबूतर रोज डेरा लगा देते हैं, जिस वजह से गंदगी भी काफी सारी फैल जाती है.
कबूतरों की बीट का निशान बेहद जिद्दी होता है. बार-बार भगाने के बाद भी फिर से आकर गंदगी कर देते हैं.
अगर आपकी बालकनी में बार-बार कबूतर आकर गंदगी कर देते हैं, तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं.
घर की पूरी बालकनी को आप एक नेट कवरिंग कर सकते हैं इससे कबूतर उसमें आएंगे नहीं.
नकली पक्षियों को भी अपनी बालकनी में लगा सकते हैं, जिससे कबूतर उनसे डरकर भाग जाएंगे.
कबूतर चमकदार चीजों से दूर भागते हैं इसलिए आप एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप विंड-चाइम अपनी बालकनी में लटका सकते हैं. कबूतर उस जगह से दूर रहते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.