खाना बनाते समय किचन में नहीं बहेगा पसीना, इन 5 तरीकों से रसोई को रखें ठंडा

Ritika
Jun 14, 2024

गर्मियों में किचन में खाना बनाना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा टास्क होता है. घंटों खड़े होकर सब्जी, रोटी बनाते-बनाते पसीने से नहा जाते हैं.

खाना बनाते समय किचन में बहुत ज्यादा गर्मी लगती है. आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिससे आपको ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी.

गर्मी में आपको आसानऔर झटपट बनने वाली चीजें बनाएं ताकि जल्दी से बन सके और आपको गर्मी भी न लगे.

आपको कुछ ऐसी चीजों को बनाना चाहिए, जिसके पास आपको ज्यादा देर तक खड़े न होना पड़े

हल्की और उबली हुई चीजों का सेवन आपको ज्यादा करना चाहिए, ताकि आसानी से पच सके.

गर्मी में खाना बनाने से पहले आपको पहले से ही सामग्री इकट्ठा कर लें. सब्जियों को काट लें.

सारी चीजों को इकट्ठा करने से आपका समय भी बचेगा और देर तक किचन में खड़े भी नहीं रहना होगा.

किचन में एग्जॉस्ट फैन और चिमनी लगा दें इससे भी आपको काफी ज्यादा राहत मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story