किचन की सफाई के लिए अपना लें ये गजब के हैक, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त

Zee News Desk
Sep 11, 2024

किचन की साफ-सफाई

किचन में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया अट्रैक्ट होते हैं. इसलिए, स्वस्थ रहने के लिए रसोई की साफ-सफाई पर ध्यान दें.

स्पंज का सही उपयोग

स्पंज को 15-20 दिन में बदलें. पुराने स्पंज में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं.

स्पैचुला की देखभाल

सिलिकॉन स्पैचुला को समय पर बदलें, वरना बारीक कण खाने में मिल सकते हैं.

पुराना डस्टबिन बदलें

पुराना डस्टबिन बैक्टीरिया के पनपने का आसान स्थान बन सकता है. इसे समय पर बदलें.

हैंड टॉवल और कपड़े

किचन के कपड़े और टॉवल को नियमित रूप से धोएं और बदलें, ताकि बैक्टीरिया न पनपें.

लोहे की कड़ाही

पुरानी लोहे की कड़ाही को बेझिझक इस्तेमाल करें, ये मजबूत और टिकाऊ होती है.

नॉनस्टिक पैन

अगर नॉनस्टिक पैन में खरोंच या कोटिंग में कमी आ गई हो, तो उसे बदल दें.

साफ-सफाई

किचन की चीजों की सफाई और बदलाव को अपनी आदत बनाएं. इससे बैक्टीरिया से बचाव होगा.

हेल्दी किचन, हेल्दी परिवार

रसोई की साफ-सफाई से आपके पूरे परिवार की सेहत पर असर पड़ता है. स्वस्थ रहने के लिए नियमित ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story