पौधों के लिए अमृत से कम नहीं किचन से निकला कूड़ा, 7 दिन में बनाएं बाजार जैसी बढ़िया खाद
Zee News Desk
Nov 05, 2024
घर के किचन का कूड़ा अक्सर फेंक देते हैं. मगर आपको पौधे लगाने का शौक है तो आपको इस कूड़े के सही इस्तेमाल के बारे में जरूर जानना चाहिए.
पौधों के लिए किचन के वेस्ट से बनी खाद काफी फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं कि 7 दिन में कैसे इसे तैयार करें.
कोई पुराना मटका ले लें. उसमें 3-4 छेट कर दें. उस मटके को घर के किसी साफ स्थान पर रख दें.
अपनी किचन के हर दिन का कचरा इक्कठा कर जैसे हरी सब्जियों की कतरन, फलों के छिलके, राख, चायपत्ती, बचा खाना मटके में डालते रहें.
जब कचरा सड़ने लगे, तब उसमें 2-4 चम्मच दही मिलाकर रख दें.
जब मटका पूरा भर जाएं, तो समय समय पर कचरे को उलट-पलट करते रहें.
कुछ ही दिनों में किचन का कचरा पौधों के लिए बढ़िया खाद बनकर तैयार हो जाएगी.
ये खाद मार्केट से ज्यादा साफ और अच्छी क्वालिटी की होती है. साथ ही आपके पैसे भी बचते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.