मुलेठी चेहरे के दाग-धब्बे, काले निशान, टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करती है.

Pooja Attri
Jun 02, 2023

मुलेठी में स्किन टाइटनिंग एजेंट मौजूद होते हैं जोकि बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमी कर सकते हैं.

मुलेठी पाउडर स्किन की रंगत में सुधार करके चमकदार त्वचा प्रदान करता है.

मुलेठी फेस मास्क के लिए सामग्री-

मुलेठी पाउडर 1 चम्मच, एलोवेरा जेल 1 चम्मच, मुल्तानी मिट्टी पाउडर 1/2 चम्मच, शहद 1 चम्मच और बेसन 1/2 चम्मच चाहिए.

मुलेठी फेस मास्क कैसे बनाएं

मुलेठी फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.

फिर आप इसमें मुलेठी पाउडर, एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें.

इसके साथ आप इसमें 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच बेसन भी डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.

अब आपका मुलेठी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

कैसे इस्तेमाल करें मुलेठी फेस मास्क

मुलेठी पाउडर फेस मास्क को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर पोंछ लें.

फिर आप इसको अपने पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें.

इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.

फिर आप साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story