बिना केमिकल्स के गालों को दें नेचुरल ग्लो, हिबिस्कस के फूलों से बनाएं आसान होममेड ब्लश

Zee News Desk
Oct 03, 2024

नेचुरल ब्लश

हिबिस्कस फूल से बने ब्लश में कोई केमिकल नहीं होते. ये त्वचा के लिए सुरक्षित होता है.

जरूरी चीजें

कुछ सूखे हिबिस्कस के फूल, गुलाब जल, और नारियल तेल की जरूरत होगी.

धोकर सुखा लें

हिबिस्कस के फूलों को अच्छे से धो लें और धूप में सुखा लें.

फूलों को पीसें

सूखे हुए फूलों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें.

गुलाब जल मिलाएं

पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

नारियल तेल मिलाएं

पेस्ट में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं ताकि वो चिकना हो जाए.

ब्लश तैयार है

आपका हिबिस्कस ब्लश अब तैयार है. इसे गालों पर लगाएं और नैचुरल लुक पाएं.

स्टोर कैसे करें?

इस ब्लश को एक छोटी डिब्बी में रखकर फ्रिज में स्टोर कर दें.

रोजाना इस्तेमाल

हिबिस्कस ब्लश के रोजाना इस्तेमाल से आपके गालों को नेचुरल गुलाबी रंग मिलेगा.

Disclaimer: ये जानकारी सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है और इसे चिकित्सा या ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए. किसी भी सामग्री का उपयोग करने से पहले अपनी त्वचा की संवेदनशीलता की जांच अवश्य करें. किसी भी प्रकार की एलर्जी या प्रतिक्रिया होने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story