आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मंहगे की जगह लगाएं होममेड काजल, जानें आसान स्‍टेप्‍स

Ritika
Dec 28, 2024

हर कोई अपनी आंखों को खूबसूरत रखना चाहते हैं इसके लिए काजल का इस्तेमाल करते हैं.

काफी लोग आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मंहगे- मंहगे काजल का इस्तेमाल करते हैं.

घर पर आसानी से काजल बनाने से लिए मिट्टी के दीए को आप जलाएं और प्लेट ऊपर रखें.

जब भी आप दीपक के ऊपर प्लेट को रखें तो याद रखें कि गलत से बुझ न जाएं.

अब आपको प्लेट पर कुछ बादाम को रखें और उसे जलने दें.

अब बादाम को अच्छे से जला दें और जब जल जाएं तो चाकू से उनकी कालिख को निकालें.

आपको इस काजल को डिब्बे में भरकर सालों-साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस काजल को आंखों में लगाने से खूबसूरती पर चार-चांद लग जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story