घर पर आसानी से बनाएं गुलाब जल, लगाते ही ग्लो करेगा चेहरा

Ritika
Sep 16, 2024

गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये चेहरे को हाइड्रेट रखता है.

घर पर बिना किसी केमिकल के मदद से आप बिल्कुल शुद्ध गुलाब जल बना सकते हैं.

गुलाब जल को आसानी से घर पर बनाने के लिए गुलाब की पत्तियों को चाहिए. अच्छी तरह पानी में धो लें.

एक बर्तन में साफ पानी लें. गैस पर रख दीजिए और गुलाब की पत्तियों को इसमें डाल लें.

कुछ देर इस पानी को अच्छे से उबालने दें. कुछ देर बार निकालकर इसके ठंडा कर दें.

ठंडा होने के बाद पानी को किसी स्प्रे बोतल में भर लीजिए. अब बिना मिलावट वाला गुलाब जल तैयार है.

इसको लंबे समय तक स्टोर करने के लिए फ्रिज में भी आप इसे रख सकते हैं.

आप इसको कई महीनो तक भी स्टोर करके चेहरे पर ग्लो पाने के लिए लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story