टाइगर को करीब से देखना है, तो इस नेशनल पार्क में करें जीप की सवारी

Nov 13, 2023

बाघ कैसे देखें?

हम में से ज्यादातर लोगों की चाहत होती है कि टाइगर को करीब से देखें

जंगल सफारी की चाहत

हालांकि चिड़ियांघर में टाइगर को आसानी से देखा जा सकता है, लेकिन जंगल में ऐसा करना मुश्किल लगता है

नेशनल पार्क जाएं

भारत में ऐसे कई नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व हैं जहां बाघ का दीदार किया जा सकता है

यहां मिलेंगे बाघ

रणथंभोर नेशनल पार्क टाइगर की आबादी के लिए फेमस है

दूसरे जानवर भी हैं

राजस्थान के इस नेशनल पार्क में टाइगर ही नहीं कई दूसरे जानवर पाए जाते हैं

कैसे होगा सफर?

आप यहां जीप या कैंटर पर बैठकर रणथंभोर नेशनल पार्क का सफर कर सकते हैं

बुकिंग करा लें

इसके लिए आपको एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी

इस वक्त होगी सफारी

सुबह और दोपहर को आप जंगल सफारी की शुरुआत कर सकते हैं

कैसे पहुंचे यहां?

सवाई माधोपुर यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है, वहीं जयपुर सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है

VIEW ALL

Read Next Story