पानी देने के बाद भी सूख गया है तुलसी का पौधा? ऐसे रखें हरा भरा

तुलसी का पौधा घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. इसका धार्मिक महत्व होता है.

तेज धूप की वजह से तुलसी का पौधा सुखने लग जाता है और सारी पत्तिया झड़ जाती है.पानी देने के बाद भी पौधा सुख जाता है.

आज आपको बताते हैं आप कैसे तुलसी के पौधों को सुखने से बचा सकते हैं.

गर्म और शुष्क मौसम में मिट्टी जल्दी सुख जाती है इसलिए पर्याप्त पानी मिलना जरूरी होता है.

तुलसी के पौधे में ढेर सारा पानी भी नहीं डालना चाहिए. इससे सारी मिट्टी बाहर आ जाती है.

आपको अपने तुलसी के पौधों को गर्म और धूप वाले वातावरण से दूर करके ढककर रखना चाहिए.

मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी तुलसी का पौधा सुख जाता है.

पौधा को पोषक तत्वों से भरपूर रखने के लिए मिट्टी में जरूरी उर्वरक डाले.

VIEW ALL

Read Next Story