मोटापा छुपाने के लिए पहनें इस तरह के आउटफिट्स, नजर आएंगी स्लिम

Ritika
Mar 24, 2024

लुक्स को बेहतर

महिलाएं अपने लुक्स को बेहतर रखने के लिए काफी कुछ करती हैं. अपने आउटफिट्स का काफी ध्यान रखती हैं.

मोटापा

आज के समय में मोटापा महिलाओं की एक परेशानी बनता जा रहा है. छोटे कपड़ो को पहनने से मोटापा साफ-साफ दिखने लगता है.

आउटफिट्स

आज आपको बताते हैं ऐसे आउटफिट्स जिसको पहनकर आपके मोटापे को छुपाया जा सकता है.

बॉडी कॉन ड्रेस नहीं

अगर आप बेली फैट है, तो आपको बॉडी कॉन ड्रेस नहीं पहननी चाहिए. आपको कोशिश करना चाहिए, लूजर फिट स्कर्ट या पैंट पहनें.

डार्क कलर के टॉप और जींस

अक्सर लोग अपनी बेली फैट को छुपाने के लिए काफी कुछ करते हैं. डार्क कलर के टॉप को डार्क कलर की जींस आपको पहननी चाहिए.

पतली सी बेल्ट

आउटफिट्स के साथ में आपको कभी भी पतली सी बेल्ट कैरी नहीं करनी है.

मोनोक्रोमॅटिक शेड

मोनोक्रोमॅटिक शेड के कपड़ों का चुनाव आपको करना चाहिए, ये आपके लिए बेस्ट रहेगा.

काले कपड़े

मोटे लोगों को कलर का भी ध्यान रखना चाहिए. आपको काले कपड़े को पहनना चाहिए, जिससे मोटापा छिपता है.

VIEW ALL

Read Next Story