बच्चों के ऐसे 9 नाम, जिनको रख लिया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा!

Sumit Rai
Dec 03, 2024

कभी ना रखें बच्चों के ये नाम

सांस्कृतिक, धार्मिक या सामाजिक संवेदनशीलता के कारण कुछ बच्चों के नाम विभिन्न देशों में अवैध माने जाते हैं.

अमीर

अमीर नाम का अर्थ राजकुमार है और सऊदी अरब में प्रतिबंधित है, क्योंकि कहा जाता है कि यह राजसी परिवार को दर्शाता है.

अशांति

पुर्तगाल में अशांति नाम पर प्रतिबंध है, क्योंकि इस देश में सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त नाम चुनना होता है.

अकुमा

अकुमा, जिसका अर्थ है 'शैतान'. जापान में यह नाम प्रतिबंधित है, ताकि नकारात्मक जुड़ाव से बचा जा सके.

एडोल्फ हिटलर

जर्मनी, मलेशिया, मैक्सिको और न्यूजीलैंड जैसे देशों में बच्चे का नाम एडोल्फ हिटलर रखना सख्त वर्जित है.

एनल

न्यूजीलैंड में यह नाम प्रतिबंधित है, क्योंकि यह अश्लीलता को दर्शाता है.

एनस

डेनमार्क में यह नाम प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका अर्थ आपत्तिजनक है.

चाउ टो

यह नाम मलेशिया और विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका मतलब होता है बदबूदार सिर.

साइनाइड

यूके में बच्चे का नाम साइनाइड नहीं रख सकते, क्योंकि इसका मतलब होता है घातक जहर.

एनरिक

आयरलैंड में एनरिक जैसे विदेशी नामों पर प्रतिबंध है, क्योंकि यहां आयरिश रीति-रिवाजों का पालन करना अनिवार्य है. (फोटो सोर्स- AI)

VIEW ALL

Read Next Story