इन 6 बिमारियों में कॉफी पीना हो सकता है जानलेवा, 1 बूंद भी हो सकता है जहर

Zee News Desk
Nov 01, 2023

हममें से ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कॉफी बहुत पसंद होता है बहुत से लोग तो दिन की शुरुआत ही कॉफी से करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे कुछ रोग हैं जिसमें कॉफी उस रोग को और बढ़ा सकती है.

और आसान शब्दों में कहें तो कॉफी कुछ रोगों को जानलेवा भी बना सकती है. आइये अगली स्लाइड में जानते हैं की कौन-कौन सी बीमारीयां हैं जहां कॉफी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

आईबीएस (IBS)

आईबीएस पेट का एक जटिल विकार है. इस बीमारी से पीड़ित लोग अक्सर दस्त और कब्ज से पीड़ित रहते हैं. और परेशानी यह है कि कॉफी पीने के बाद आईबीएस बढ़ जाता है. इसलिए इस बीमारी से पीड़ित लोगों को कॉफी से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

ग्लूकोमा

ग्लूकोमा एक गंभीर नेत्र रोग है. इस बीमारी के जाल में फंसने पर आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है. अध्ययनों से पता चला है कि बहुत अधिक कॉफी का सेवन करने से ग्लूकोमा की समस्या तेजी से विकसित हो सकती है.

यदि आपका मूत्राशय अतिसक्रिय है

कॉफी में मूत्रवर्धक तत्व होते हैं. इसलिए कॉफी पीने से पेशाब की मात्रा बढ़ जाती है. और यही कारण है कि कॉफी पीने के बाद मूत्राशय रोग से पीड़ित लोगों को खालीपन महसूस होता है. उन्हें बार-बार पेशाब जाना पड़ता है.

हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज

अतालता जैसी जटिल हृदय की बीमारी में कॉफी से बचना चाहिए. क्योंकि कॉफी में जमा कैफीन अस्थायी रूप से रक्तचाप और हृदय गति को बढ़ा सकता है. और इसी वजह से बढ़ जाता है गंभीर हार्ट अटैक का खतरा.

गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान कॉफी न पीना ही अच्छा है. अन्यथा, आप गर्भपात, समय से पहले प्रसव से लेकर कई समस्याओं की चपेट में आ सकती हैं.

माइग्रेन

माइग्रेन के दौरान कॉफी जहर है. कैफिन अधिक होने से ये माइग्रेन को ट्रिगर करता है और दर्द में पीने से माइग्रेन और वर्स्ट हो जाता है.

(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story