साउथ इंडियन उपमा आप सुबह नाश्ते में खा सकते हैं. उपमा सूजी से बनता है.

Nov 07, 2023

सूजी और दही को मिलाकर बनने वाली इडली स्टीम्ड को आप ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं.

दक्षिण भारत में उत्तपम बहुत खाया जाता है.

सांबर वड़ा को नाश्ते में बनाने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं. इसकी तैयारी आप पहले से कर लें.

नार्थ में गेहूं की चपाती बनती हैं तो कर्नाटक में चावल या अक्की रोटियां बनती हैं.

यह मसलोदार इमली वाले चावल को भूनी हुई मूंगफली के साथ सर्व किया जाता है.

आप भी इस किस्प्री फाइड स्नैक्स को घर में आसानी से बना अपने दोस्तों को खुश कर सकती हैं.

इस लेमन रसम में इमली का पानी नहीं डाला जाता है, इसलिए ताजा और कटे लेमन से सुगांधित किया जाता है.

यह कोकोनेट वॉटर खीर बिना चावल, दूध या इलाइची के आपको लाइट स्वीऔट डिश का मजा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story