'कौआ ऊड़ चिड़िया उड़' जैसे ये 5 टाइम पास गेम्स, दिलाते हैं बचपन की याद!

Zee News Desk
Jul 09, 2024

कौआ ऊड़ चिड़िया उड़

यार-दोस्त, भाई-बहन के साथ हमने बचपन से लेकर अभी तक हमने 'कौआ ऊड़ चिड़िया उड़' जैसे बहुत सारे खेल खेले हैं.

ये हैं वो 5 गेम्स जिन्हें खेल कर आपका अच्छा खासा टाइम पास हो जाएगा!

अंताक्षरी

इस गेम को ग्रुप में खेलने में ज्यादा मजा आएगा. अंताक्षरी के शुरुआत में एक लाइन बोली जाती है बैठे-बैठे क्या करें... के आखरी अक्षर से कोई गीत गाना होता है.

दमसराज

इस गेम में दो टीमें होती हैं. एक टीम का मेंबर दूसरे टीम के मेंबर को धीरे से किसी फिल्म का नाम बोलता है, जो दूसरी टीम वालों को उसके बिना बोले एक्टिंग के जरिए गेस करना होता है.

आइस-पाइस

वैसे तो इस खेल को आई-स्पाई, लुका-छुपी, हाइडन सीक, छुप्पन-छुपाई जैसे नामों से जाना जाता है. लेकिन खेल एक ही है, खेलने वालों में कोई एक छिपे हुए लोगों को खोजने का काम करता है.

राजा मंत्री चोर सिपाही

इसमें कागज की चार पर्चियां बनाते हैं - राजा, मंत्री, चोर और सिपाही. हर पर्ची के अपना अंक होता है. यह खेल चार लोगों में खेला जाता है. इसमें मंत्री सिपाही को आदेश देता है कि राजा और चोर का पता लगाओ.

सितोलिया

इस खेल में एक के ऊपर एक करके सात पत्थर रखे हुए होते हैं. जिसे एक दूरी से गेंद से मारकर गिराना होता है. इसे खेलने के बाद आप बोरियत भूल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story