गैस सिलेंडर को किचन केबिनेट में रखते हैं, तो इसका नतीजा जान लें

Sharda singh
Jun 12, 2024

मोड्युलर किचन वाले घरों में गैस सिलेंडर ज्यादातर कपबोर्ड में ही रखा होता है.

इसमें कोई दोराय नहीं कि इससे किचन खाली और सिस्टमेटिक दिखता है.

लेकिन गैस सिलेंडर को इस तरह से पैक करके रखना खतरनाक भी हो सकता है.

किचन कपबोर्ड में गैस सिलेंडर रखने से खराब एयर सर्कुलेशन के कारण गर्मी और ह्यूमिडिटी से इसके फटने का खतरा रहता है.

गैस सिलेंडर को हमेशा ठंडी और साफ-सुथरी जगह पर रखना चाहिए.

इसके साथ ही सिलेंडर को ऐसी जगह पर ना रखें जहां पर धूप आती है.

किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए स्टोव के नजदीक सिलेंडर ना रखें. हमेशा यूज के बाद नॉब को बंद करें.

VIEW ALL

Read Next Story