कश्मीर नहीं, लद्दाख नहीं, राजस्थान में है ये 'सफेद जन्नत', दिल्ली से 6 घंटे की है ट्रेन जर्नी
Oct 30, 2023
पहाड़ पर दिखती है सफेदी
जब भी आपको सफेद लैंडस्केप देखना होगा तो आप पहाड़ों का रुख करते हैं
हिल स्टेशन की चाहत
कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख की व्हाइट नेचुरल ब्यूटी देखने की चाहत भला किसे नहीं होती
घूम आएं 'सफेद जन्नत'
अगर हम कहें कि राजस्थान में भी एक 'सफेद जन्नत' है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा
देखें 'व्हाइट लैंडस्केप'
राजस्थान में माउंट आबू को छोड़कर शायद ही कोई हिल स्टेशन है, लेकिन इस राज्य में भी आपको व्हाइट लैंडस्केप देखने को मिल जाएंगे
किशनगढ़ जाएं
इसके लिए आपको राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ जाना होगा
बन गया टूरिस्ट हब
7 मार्बल डंपिंग यार्ड
किशनगढ़ में ये कोई बर्फ की खान नहीं है, बल्कि मार्बल डंपिंग यार्ड है जो पूरी तरह सफेद आताकिशनगढ़ मार्बल के हब के तौर पर जाना जाता है, लेकिन ये अब टूरिस्ट का हब बन गया है
मार्बल डंपिंग यार्ड
किशनगढ़ में ये कोई बर्फ की खान नहीं है, बल्कि मार्बल डंपिंग यार्ड है जो पूरी तरह सफेद आता
बर्फ जैसा लगता है
देखने में ये कोई बर्फीले इलाके जैसा लगता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है
क्यों हो गया सफेद?
यहां मार्बल का डस्ट जमा होता है, जिसकी वजह से ये इतना सफेद नजर आता है
कैमरा लेकर पहुंचें
फोटोग्राफी या फोटोशूट की चाहत रहने वाले लोगों के लिए ये परफेक्ट जगह है
कैसे जाएं यहां?
दिल्ली से 6-7 घंटे की ट्रेन जर्नी के जरिए आप किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं, यहां से ऑटो या टैक्सी आपको 'किशनगढ़ डंपिंग यार्ड' पहुंचा देगा.