Kite Flying Safety Tips: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान!

Saumya Tripathi
Jan 09, 2025

पतंग उड़ाने के लिए चाइना मांझे का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इससे पशु-पक्षियों को नुकसान हो सकता है.

पतंग उड़ाने के लिए देसी सूत के मांझे का इस्तेमाल करें. यह सुरक्षित होता है.

बच्चों के मांझे से दूर रखें और पतंग उड़ाते समय उनके साथ रहें. बच्चों को अकेले छत न छोड़ें.

मांझा पकड़ने वाले और उड़ाने वाले के साथ तालमेल बनाएं रखें, हंसी-मजाक के साथ त्योहार मनाएं. प्रतियोगिता में गुस्सा न दिखाएं.

तेज धूप में पतंग न उड़ाएं. इससे आपको चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है.

पतंग उड़ाते समय गॉगल जरूर पहनें. इससे सूर्य की सीधी किरणें आंखों और स्किन को हानिकारक साबित करें.

पतंग उड़ाने से पहले हाथों में दस्ताने पहनें. ऐसा करने से आपके हाथ कटने से बचेंगे.

स्किन पर अच्छी क्वॉलिटी का सनस्क्रीम लगाएं. इससे टैनिंग और स्किन सेल डैमेज नहीं होंगे.

अगर पतंग उड़ाते समय उंगुली कट जाए तो इसमें फौरन हल्दी का लेप लगाएं और दिक्कत ज्यादा हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

पतंग पकड़ने के लिए सड़क पर न उतारें इससे दुर्घटना की संभवाना बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story