एयरपोर्ट लुक भी हो सकता है स्टाइलिश, कियारा आडवाणी से सीखें ट्रैवल फैशन

Shivendra Singh
Mar 27, 2024

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर अपने फैशन सेंस से इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.

हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका सेमी-फॉर्मल एयरपोर्ट लुक चर्चा का विषय बन गया है.

कियारा ने इस दौरान व्हाइट कलर की स्लीवलेस कैमिसोल पहनी थी, जिसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन था.

कैमिसोल के साथ उन्होंने स्टाइलिश बेज कलर का क्रॉप्ड ब्लेजर पहना हुआ था, जिसमें रफल्स डिजाइन बने हुए थे.

ब्लेजर की पीछे और बाजूओं पर बकल वाले डिजाइन ने पूरे आउटफिट को और भी ज्यादा एलिगेंट बना दिया था.

कियारा ने अपने इस लुक को लाइट ब्लू कलर की वाइड-लेग्ड डेनिम जींस के साथ पेयर किया था.

डेनिम जींस आउटफिट को एक कैजुअल टच दे रही थीं.

फुटवियर में कियारा ने बेज कलर की फ्लैट सैंडल पहनी थीं, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ काफी अच्छी लग रही थीं.

एक्ट्रेस ने इस दौरान मिनिमल मेकअप का सहारा लिया था और सिर्फ रिफ्लेक्टर सनग्लासेस लगाए थे.

कियारा ने अपने बालों को वेवी लुक में खुला रखा था, जो उनके पूरे लुक को कम्प्लीट कर रहा था.

VIEW ALL

Read Next Story